महाराष्ट्र: एक्शन में उद्धव सरकार! तीसरी लहर से निपटने के लिए 1000 फैमिली डॉक्टरों को कर रही तैयार

By: Pinki Mon, 10 May 2021 3:54:46

महाराष्ट्र: एक्शन में उद्धव सरकार! तीसरी लहर से निपटने के लिए 1000 फैमिली डॉक्टरों को कर रही तैयार

कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 1,000 प्राइवेट प्रैक्टिशनर फैमिली डॉक्टरों से बात की। उन्होंने डॉक्टर्स की चुनौतियों को समझा और उन्हें अगले खतरे के लिए तैयार रहने को कहा। बैठक के दौरान CM ने फैमिली डॉक्टरों के सुझावों को सुना और उनपर अमल में लाने का भरोसा भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'कोरोना से लड़ाई में फैमिली डॉक्टरों की भूमिका शुरू से ही महत्वपूर्ण रही है, लेकिन अब चुनौती बढ़ सकती है। बिना लक्षणों वाले कुछ लोग घबराकर अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बेड नहीं मिल पाते।’ फैमिली डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टरों को भी शामिल करना चाहिए।

CM ने यह बैठक कोरोना के लिए बनी टास्क फोर्स की सलाह पर की। दरअसल, विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अपना शिकार बना सकती है। इसको देखते हुए महाराष्ट्र में बाल रोग विशेषज्ञों की टीम गठित की जा रही है। बच्चों के लिए अलग से अस्पताल, ICU बेड और नियोनेटल वेंटिलेटर रिजर्व किए जा रहे हैं।

टास्क फोर्स की ओर से फैमिली डॉक्टरों से कहा गया कि वे अपने पास इलाज के लिए आने वाले बच्चों के बारे में ज्यादा सतर्कता बरतें। बच्चों में होने वाले वायरल इंफेक्शन, सर्दी, बुखार, खांसी और डायरिया के अलावा दूध न पीने और खाना न खाने जैसे लक्षणों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

टास्क फोर्स ने इन पॉइंट्स पर की फैमिली डॉक्टर्स से बात

- स्टेरॉयड कब और कितनी मात्रा में देना चाहिए?
- 6 मिनट वॉक का क्या महत्व है?
- मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत का कैसे पता किया जाए?
- फंगल इंफेक्शन से होने वाले म्यूकर मायकॉसिस रोग का इलाज किस प्रकार कीया जाए?
- रेमडेसिविर इंजेक्शन कितनी मात्रा में देना चाहिए?
- वेंटिलेटर पर किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए?
- कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को कितने दिनों तक निगरानी में रखना चाहिए?

रविवार को 572 मरीजों की हुई मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 48,401 नए कोरोना मरीज मिले। इस दौरान 60,226 मरीज ठीक भी हुए और 572 की मौत भी ही। राज्य में अब कुल 6.15 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 2.94 करोड़ सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है। इनमें 44.07 लाख संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में ठीक होने की दर अब 86.4% है, जबकि मृत्यु दर 1.49% है। मुंबई में बीते 24 घंटे में 2,395 नए कोरोना मरीज सामने आए। 13,868 ठीक हुए और 68 की मौत हो गई। यहां अब तक 6.76 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 13 हजार 781 लोगों ने जान गंवाई है। अभी यहां 51 हजार 165 मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# युवाओं के लिए विदेश से वैक्सीन लाने की तैयारी में गहलोत सरकार, फाइजर और स्पुतनिक पर निगाहें

# गाजियाबाद के एक परिवार पर टूटा कोरोना का कहर, पूरा परिवार खत्म, अब घर में बची हैं दो मासूम बच्चियां

# ICU Psychosis! मानसिक रोगों का शिकार हो रहे हैं अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज, भूल रहे है अपना नाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com